गुरदासपुर: खूंखार कुत्तों ने प्रवासी मजदूर को नोच-नोच कर मार डाला

0
387
A herd of dogs badly scratched the worker
A herd of dogs badly scratched the worker

गगन बावा, गुरदासपुर

गीता भवन रोड पर रविवार देर रात आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 40 वर्षीय प्रवासी मजदूर को बुरी तरह से नोच डाला। कुत्ते करीब 2 घंटे तक उक्त व्यक्ति को नोचते रहे। सुबह 4 बजे कुछ लोग घर से निकले तो गली में एक व्यक्ति के चिल्लाने की आवाजें आ रहीं थीं। उन्होंने जब पास जाकर देखा तो एक प्रवासी मजदूर खून से लथपथ गली में पड़ा था। उस समय तक उसकी सांसें चल रही थीं लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और डायल 108 एंबुलेंस सेवा को दी। इलाकावासी अशोक महाजन पूर्व प्रधान व्यापार मंडल, रवि महाजन, अशोक टेलर, आशु आदि ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के करीब 3 घंटे के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, तब तक जख्मी गली में ही पड़ा कराहता रहा। एंबुलेंस की सहायता से उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास के इलाके में रहने वाले प्रवासियों से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी पहचान हो सके। उधर, सिविल अस्पताल के डाक्टर राज मसीह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही जख्मी की मौत हो चुकी थी।