गगन बावा, गुरदासपुर:
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की शैक्षणिक सरगर्मियां संबंधी कराए जा रहे समारोह के तहत जिला स्तरीय अध्यापक पर्व शुरू हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरपाल सिंह और डिप्टी डीईओ लखविंदर सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ जिला स्तरीय पर्व 28 अगस्त तक चलेगा। डीईओ ने बताया कि एससीईआरटी पंजाब की देखरेख में कराए जाने वाले इन समारोह में विभिन्न विषयों से संबंधित ब्लॉक स्तर पर होने वाले मुकाबलों के विजेता टीचर्स विषय के हिसाब से भाग ले रहे हैं। विषय के मुकाबले के विजेता अध्यापक प्रदेश स्तरीय टीचर फेस्ट में भाग लेंगे। प्रदेश स्तरीय टीचर फेस्ट 1 से 3 सितंबर तक अमृतसर में आयोजित होगा। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि हर विषय के मुकाबले के प्रदेश स्तरीय विजेता टीचर को 5100, जिला स्तरीय विजेता को 2100 और ब्लॉक स्तरीय विजेता को ?501 पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। सभी वर्गों के विजेताओं को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर तक मुकाबले आनलाइन करवाए गए थे और अब स्कूल पूरी तरह खुल चुके हैं इसके चलते जिला व प्रदेश स्तर के मुकाबले कोविड-19 के अनुसार आफलाइन करवाए जा रहे हैं। प्रदेश स्तरीय मुकाबले के लिए जिले के विजेता अध्यापकों की आनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त तक होगी। डीईओ ने बताया कि आज गणित साइंस अंग्रेजी और सामाजिक शिक्षा से संबंधित मुकाबले करवाए गए हैं। 27 अगस्त को पंजाबी और हिंदी के मुकाबले होंगे। इनका उद्देश्य अध्यापकों को प्रोत्साहित करना है। ज्ञात रहे कि ब्लॉक स्तर पर हुए मुकाबलों में जिले के हर ब्लॉक में सैकड़ों टीचरों ने विभिन्न विषयों के मुकाबलों में भाग लिया था। इस मौके पर प्रिंसिपल परमजीत कौर, नवदीप शर्मा, मनजिंदर कौर, हरजिंदर शर्मा, सुखदीप सिंह, जसपाल सिंह, प्रिंसिपल सुनीता शर्मा, अमृतपाल कौर, कमलजीत ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मीडिया कोआर्डिनेटर गगनदीप सिंह, डीएम गुरनाम सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, नवनीत कौर आदि मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.