गुरदासपुर : विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित

0
348
World Hepatitis Day
World Hepatitis Day
गगन बावा, गुरदासपुर :
स्वास्थ्य विभाग गुरदासपुर की ओर से सिविल सर्जन गुरदासपुर हरभजन राम की अध्यक्षता में विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2021 पर जिला स्तर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2021 का विषय “हेपेटाइटिस काट वेट है। सिविल सर्जन गुरदासपुर डा. हरभजन राम ने हेपेटाइटिस के प्रकार, रोकथाम और लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस पांच प्रकार का होता है- ए, बी, सी, डी और ई। इनमें दूषित पानी पीने से हेपेटाइटिस ए और ई, सड़े हुए फल खाने, फल खाने और मक्खियों से दूषित भोजन और हेपेटाइटिस बी और सी नशे के टीके का उपयोग करने से होता है।

उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस से बचाव के लिए स्वच्छ स्रोतों से पानी पीना चाहिए और सड़े हुए फल, दूषित भोजन आदि से बचना चाहिए। सरकार द्वारा अनुमोदित ब्लड बैंक से आवश्यकता पड़ने पर रक्त का उपयोग किया जाना चाहिए। इंजेक्शन के लिए केवल स्टेरलाइज्ड सुइयों का उपयोग किया जाना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में हेपेटाइटिस का इलाज मुफ्त है। जिला एपिडेमियोलाजिस्ट डा. वंदना ने हेपेटाइटिस सी के सभी टेस्ट और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रभजोत कौर कलसी ने चिकित्सा एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को अपने-अपने प्रखंडों के लोगों को हेपेटाइटिस की बीमारी के प्रति जागरूक करने और जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस सी के मुफ्त इलाज की जानकारी देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डा. भारत भूषण (एसीएस), डा. विजय कुमार (डीएफपीओ), डा. अंकुर (चिकित्सा अधिकारी स्कूल स्वास्थ्य), ममता (चिकित्सा अधिकारी), एएमओ शिव चरण, हरप्रीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह, सुखदयाल, हरचरण सिंह आदि उपस्थित थे।