गुरदासपुर : नवदीप कौर की सहायता के लिए आगे आया जिला प्रशासन, डीसी ने 50 हजार का चेक किया

0
455
Gurdaspur DC
Gurdaspur DC
गगन बावा, गुरदासपुर:
डीसी मोहम्मद इश्फाक की ओर से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत वेटलिफ्टर नेशनल खिलाड़ी नवदीप कौर को 50 हजार की वित्तीय सहायता दी गई। नवदीप कौर ने जूनियर राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं। इस मौके पर एडीसी राहुल, जिला खेल अधिकारी इंद्रबीर सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजीव कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर डीसी ने बताया कि नवदीप कौर निवासी प्रतापगढ़ के घर की स्थिति काफी कमजोर है और इस संबंधी मदद करने के लिए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके चलते जिला प्रशासन की ओर से छोटा सा प्रयास किया गया है और खिलाड़ी को 50 हजार की वित्तीय सहायता का चेक दिया गया है। उन्होंने बताया कि नवदीप कौर के घर की छत की मरम्मत कराई जा रही है और उसके पिता को 1500 रुपए मासिक पेंशन अगले सोमवार से लग जाएगी। नवदीप कौर के पिता का इलाज भी फ्री कराया जाएगा और खेल विभाग की ओर से खिलाड़ी को रोजाना 100 रुपए डाइट के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नवदीप कौर को और वित्तीय सहायता के लिए पंजाब सरकार को लिखकर भेजा जाएगा और जिला प्रशासन उसकी पूरी मदद करेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि वे नवदीप कौर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह खेलों में और मेडल जीते। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस समागम में नवदीप कौर का विशेष तौर पर सम्मान दिया जाएगा और उसे गोल्ड कॉइन से नवाजा जाएगा।