गुरदासपुर: सेना में भर्ती के लिए सी पाइट कैंप डेरा बाबा नानक देगा फ्री ट्रेनिंग

0
303

गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार की घर घर रोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को आर्मी भर्ती रैली संबंधी फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी देते जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि सेना भर्ती रैली 6 सितंबर से 25 सितंबर तक न्यू अमृतसर मिलिट्री स्टेशन खासा कैंटोनमेंट में होने जा रही है। जिला गुरदासपुर के नौजवान सेना भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं?। सेना भर्ती में भाग लेने के लिए नौजवान प्राथीर्ओं की रजिस्ट्रेशन की जानी है, जिसकी तारीख 8 जुलाई से 21 अगस्त तक है। आर्मी भर्ती के इच्छुक उक्त तारीख के अनुसार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सी पाइट कैंप डेरा बाबा नानक गुरदासपुर की ओर से इस भर्ती के लिए योग्य युवाओं को फ्री सिखलाई दी जाएगी। सेना भर्ती के लिए उम्र की सीमा 18 से 21 साल उचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा में 45% अंक और हर विषय में 33% अंक होना लाजमी है। सोल्जर क्लर्क स्टोर कीपर के लिए उम्र 18 से 23 साल, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर, छाती 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 12वीं 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है। सिखलाई लेने के इच्छुक नौजवान सी पाइट कैंप डेरा बाबा नानक में संपर्क कर सकते हैं। यह कोचिंग पंजाब सरकार की ओर से फ्री करवाई जाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा नौजवान सेना में भर्ती हो सके। अधिक जानकारी के लिए सी पाइट कैंप इंचार्ज डेरा बाबा नानक नवजोध सिंह के फोन नंबर 97818 91928 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो गुरदासपुर के हेल्पलाइन नंबर 81960 15208 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।