गुरदासपुर: नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर डीईओ एलीमेंट्री ने प्राइमरी स्कूल विजिट किए

0
429
gurdaspur
gurdaspur
गगन बावा, गुरदासपुर:
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस साल होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के लिए टीचर्स के ट्रेनिंग सेमिनार लगाए गए हैं‌ इसके तहत जिला गुरदासपुर के जिला अधिकारियों की ओर से लगातार दौरा का टीचरों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी व तनदेही से निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा की ओर से आज ब्लॉक फतेहगढ़ चूड़ियां और ध्यानपुर के विभिन्न स्कूलों का दौरा कर अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के उद्देश्यों से परिचित कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा ने बताया कि विभाग के दायित्वों के अनुसार जिले के सभी प्राइमरी अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के संबंध में दो दिवसीय ट्रेनिंग दी गई है।
उन्होंने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे के दौरान देशभर में पहले स्थान पर रहने के लिए टीचरों को सर्वे के टेस्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन्ज की ओर से टीचरों को सर्वे टेस्ट की तैयारी की तकनीकों से परिचित कराया गया है। आज उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल काला अफगाना, मंजियावाली, ब्लॉक शिक्षा कार्यालय फतेहगढ़ चूड़ियां, सरकारी प्राइमरी स्कूल कादियां, राजपूतां, अलीवाल, बुल्लेवाल तलवंडी लाल सिंह स्कूलों का दौरा कर टीचर और बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें नेशनल अचीवमेंट सर्वे के समान में प्रेरित किया। इस मौके पर डीईओ दफ्तर से पंकज कुमार, मीडिया कोऑर्डिनेटर गगनदीप सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर लखविंदर सिंह सेखों, इंदजीत सिंह आदि मौजूद थे।