गुरदासपुर: फांसी की मांग को लेकर धारीवाल में प्रदर्शन 

0
344
गगन बावा, गुरदासपुर:
शिवसेना पंजाब धारीवाल इकाई ने जोगिंदर शर्मा की अध्यक्षता में डडवा चौक पर राजुआणा का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इसमें मुख्य रुप से पंजाब प्रधान रोहित महाजन उपस्थित हुए। महाजन ने बताया कि शिव सेना पंजाब ने राजुआणा को फांसी की मांग को लेकर पुतला फूंका। महाजन ने बताया कि स्वर्गीय बेअंत सिंह जी को शहीद हुए 26 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज तक उनका कातिल जेल में बंद है। माननीय अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई हुई है, लेकिन अभी तक सरकार ने उसे फांसी नहीं दी है। अगर सीएम के हत्यारे को सजा नहीं हो रही तो आम जनता यहां पर न्याय की उम्मीद क्या रख सकती है। महाजन ने बताया कि शिव सेना पंजाब जल्द ही केंद्र सरकार के नुमाइंदों से मिलकर जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग करेगी ताकि पंजाब में अमन शांति कायम रह सके। इस मौके पर डॉ.राजू राकेश खोसला,अनिरुद्ध,धनंजय,नरेंद्र रनिया,राकेश,रमेश,विक्की सिंघानिया,विकास सोनू शर्मा,लकी सागर,आकाश आदि मौजूद थे।