गगन बावा, गुरदासपुर:
-ट्रैक्टर ट्रालियों के हॉर्न बजाकर जताया विरोध, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान संगठनों ने वीरवार को पेट्रो पदार्थों की कीमतों के विरोध में किसानों ने बब्बरी बाइपास पर सड़क के किनारे रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे पर बिना जाम लगाए सड़क किनारे ट्रैक्टर, कारें, बाइक आदि लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क के किनारे रैली की गई। किसान नेता मक्खन सिंह कोहाड़ ने बताया कि किसानों ने पेट्रोल, डीजल के रेट बढ़ने और मंहगाई के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बताया कि डीजल मंहगा होने का ज्यादा असर किसानों पर पड़ा है।
45 फीसदी डीजल किसान, 25 फीसदी ट्रासपोर्ट, 15 फीसदी इंडस्ट्री तथा 15 फीसदी कारों आदि में इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही किसान विरोधी बिल पास कर किसानों को बर्बाद करने का फैसला कर रखा है। इसके खिलाफ लगातार किसान रोष धरने पर बैठे हुए हैं। कृषि कानून रद्द कराने और एमएसपी को कानूनी रूप दिलाने तक किसान लगातार संघर्ष करते रहेंगे। किसान मांगें माने जाने तक अपने संघर्ष को जारी रखेंगे, फिर चाहे इसके लिए कोई भी कुबार्नी क्यों न देनी पड़े। उधर, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। इस मौके पर संदीप सिंह, बलबीर सिंह, चरनजीत सिंह, सलविंदर सिंह, महिंदर सिंह, कपूर सिंह घुम्मन, संत बुड्ढा सिंह, सुखदेव सिंह भागोकावां, अजय सिंह हुंदल, एसपी सिंह गौसल, रघुबीर सिंह चाहल, सज्जन सिंह, कुलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, करनैल सिंह आदि मौजूद थे।