गुरदासपुर: विधायक को सौंपा मांग पत्र

0
334
Memorandum submitted to MLA Barindermeet Singh Pahda
Memorandum submitted to MLA Barindermeet Singh Pahda
गगन बावा, गुरदासपुर:
सीटीयू पंजाब के महासचिव कामरेड नत्था सिंह, वित्त सचिव कामरेड शिव कुमार और सीटीयू पंजाब के जिला प्रधान जसवंत सिंह  के नेतृत्व में मजदूरों की मांगों को लेकर विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने बताया कि सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियन पंजाब के फैसले के अनुसार 10 अगस्त तक पंजाब के मंत्रियों और विधायकों के माध्यम से मजदूरों की मांगों के ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने का प्रोग्राम बनाया गया है। इसके तहत सीटीयू पंजाब के नेतृत्व में जिला हेड क्वार्टर में मीटिंग करते कामरेड नत्था सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूर विरोधी फैसले करते मजदूर पक्षीय श्रम कानूनों को खत्म कर कारपोरेट घरानों के पक्ष में कानून लाकर घिनौना अपराध किया है।
सीटीयू पंजाब की ओर से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि मजदूरों के हितों की रक्षा करते हुए पंजाब असेंबली में मजदूर विरोधी लेबर कोड को रद्द करने का प्रस्ताव पास किया जाए। सीटीयू पंजाब के वित्त सचिव कामरेड शिव कुमार ने बताया कि पिछले 10 साल से किसी भी सरकार ने मिनिमम वेजेस में संशोधन नहीं किया, जबकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने मांग की कि कम से कम वेतन 21 हजार प्रतिमाह कर तुरंत नोटिफिकेशन जारी किया जाए। इस मौके पर लाल झंडा पंजाब भट्ठा लेबर यूनियन के नेता दर्शन सिंह, साधू राम, मंगतराम, स्वराज सिंह, हरदेव सिंह, बीबी राजवीर कौर, बीबी राज सिंगर, रंजीत कौर, ऑटो वर्कर्स यूनियन के प्रधान रमन कुमार, महासचिव कुलजीत सिंह, बलविंदर सिंह, मदनलाल, सरदार मसीह, कुलदीप सिंह, अशोक कुमार, किशन चंद आदि मौजूद थे।