गुरदासपुर: दीपक सिंह हत्या मामला : पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार, मृतक का पर्स बरामद

0
333
सैनिक दीपक सिंह (फाइल फोटो)
सैनिक दीपक सिंह (फाइल फोटो)
गगन बावा, गुरदासपुर:
सैनिक दीपक सिंह की हत्या के मामले में थाना सिटी पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान मेहरदीप सिंह पुत्र कंवलजीत सिंह निवासी गुरु नानक एवेन्यू, नजदीक तिब्बड़ी बाइपास के तौर पर हुई है। पुलिस उसे अदालत में पेशकर रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने मामले में हत्या की धाराओं के अलावा अब धारा 201 भी जोड़ दी है। इस मामले में और आरोपियों की भी गिरफ्तारी होने की संभावना बनी हुई है।
30 जून की घटना 
ज्ञात रहे कि 30 जून को दीपक सिंह अरुणाचल प्रदेश से छुट्‌टी लेकर विमान से अमृतसर पहुंचा था। वहां से उसने अपने गांव सरमो लाहड़ी जाने के लिए बस पकड़ी थी। गलती से वह गुरदासपुर के तिब्बड़ी रोड बाईपास पर उतर गया और पास ही स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में आराम करने चला गया। गुरुद्वारा प्रबंधकों की ओर से उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। अगले दिन पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उस समय दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।
हिंदू संगठनों ने दी थी घेराव की चेतावनी 
एक सप्ताह के बाद भी पुलिस की ओर से किसी आरोपी को गिरफ्तार न कर पाने के कारण विभिन्न हिंदू संगठनों ने एसएसपी दफ्तर का घेराव कर चेतावनी दी थी कि अगर तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इसके बाद सात जुलाई को पुलिस ने हत्या के मुख्यारोपी गुरजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी तिब्बड़ी रोड, दलजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव पाहड़ा, गुरजीत सिंह की पत्नी हरजीत कौर और बेटे दरकीरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को इस मामले में पांचवें आरोपी जसपिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। अब तक सैनिक की हत्या के मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।