गुरदासपुर : 2 अगस्त को डीडीपीओ कार्यालय गुरदासपुर का किया जाएगा घेराव

0
298
Gherao of DDPO office Gurdaspur
Gherao of DDPO office Gurdaspur

गगन बावा, गुरदासपुर :

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब, जिला गुरदासपुर, जोन दमदमा साहिब के किसान नेता 2 अगस्त को डीडीपीओ कार्यालय गुरदासपुर का घेराव करेंगे। पिछले दिनों गुरुद्वारा दमदमा साहिब में जोन दमदमा साहिब की कोर कमेटी की बैठक हुई और धरने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें सभी ग्राम प्रधान सचिवों ने अपनी सहमति दी। किसानों ने कहा कि बार-बार आने वाली समस्याओं से उन्होंने बीडीपीओ श्री हरगोबिंदपुर को अवगत कराया था लेकिन निष्पक्ष जांच के बिना कोई समाधान नहीं निकल सकता। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के किसान नेताओं को गुरदासपुर में डीडीपीओ कार्यालय के सामने धरना देना होगा। इस मौके पर हरदीप सिंह फौजी, महासचिव परमिंदर सिंह चीमा, कुलबीर सिंह काहलों, सूबेदार रछपाल सिंह भरथ, गुरजीत सिंह, सुखचैन सिंह भट्टीवाल, हरबिंदर सिंह संधवान, हजूर सिंह, आज्ञापाल सिंह बोलेवाल, दिलबाग सिंह धारीवाल, राजा सैनी, रोमी गोराया, निरवैर सिंह नूरपुर, साहिब सिंह , झिरमिल सिंह, मनिंदर समसन, जसपाल सिंह काहलों आदि उपस्थित थे।