गगन बावा, गुरदासपुर :

नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नगर कौंसलरों और कांग्रेसी नेताओं-वर्कर्स ने कांग्रेस भवन में लड्डू बांट खुशी मनाई। इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान बलजीत सिंह पाहड़ा और यूथ कांग्रेस जनरल सचिव केपी सिंह पाहड़ा विशेष तौर पर हाजिर रहे। सिटी कांग्रेस कमेटी प्रधान दर्शन महाजन की अध्यक्षता में हुई एकत्रता के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस कमेटी का प्रधान बनाने से गुरदासपुर के अलावा पंजाब भर में खुशी की लहर है और आने वाले समय में पार्टी में नया उत्साह पैदा होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा 2022 चुनावों में सिद्धू की भूमिका अहम रहेगी। उधर,प्रधान बलजीत सिंह पाहड़ा ने सिद्धू को ईमानदार और अच्छी छवि वाला राजनेता बताया। इस मौके पर बलविंदर सिंह, सतपाल पप्पी, संजीव बांटू, राकेश कुमार, अमनदीप कौर रंधावा, अशोक भुट्टो, वरिंदर महाजन, सुरजीत सिंह, नरिंदर बाबा, सतिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, रमनदीप मान, नकुल महाजन, पवन कोछड़, पंकज महाजन, रजिंदर सरना, मनीश महाजन, दीपक सोनी, अविनाश, राम कृष्ण, रमेश कुमार, बंटी कपूर, विनय गांधी, रवि टेलर, तीर्थ राम, गुरविंदर गैंद, गुरविंदर लाल, हरदीप सिंह, ओंकार नाथ आदि मौजूद थे।