गुरदासपुर: राम शरणम कालोनी में जड़ी बूटी को करवाया साफ

0
295

गगन बावा, गुरदासपुर:
नगर कौंसिल के कर्मचारियों की ओर से शहर के राम शरणम कॉलोनी में उगी जड़ी बूटी को साफ किया गया। समाज सेवक रविंदर खन्ना ने बताया कि कॉलोनी में पिछले काफी दिनों से जड़ी बूटी उगी हुई थी। इसमें सांपों व अन्य जहरीले कीड़े मकौड़ों ने अपना रैन बसेरा बना रखा था। कई बार तो जड़़ी बूटी में छिपे हुए सांप भी लोगों के घरों में घुस जाते थे। इस कारण कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। इसको देखते हुए उन्होंने नगर कौंसिल को स्थिति के बारे में अवगत करवाया, जिसके बाद नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने उगी हुई जड़ी बूटी को साफ किया। उन्होने नगर कौंसिल के ईओ अशोक कुमार और प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा का धन्यवाद किया।