गुरदासपुर: आवारा कुत्तों की समस्या का तुरंत समाधान निकाले नगर कौंसिल: अतुल महाजन

0
393
Urban President Atul Mahajan
Urban President Atul Mahajan

गगन बावा, गुरदासपुर

कुछ दिन पहले गीता भवन रोड पर आवारा कुत्तों द्वारा एक व्यक्ति को नोच-नोच कर मार देने की घटना पर भारतीय जनता पार्टी मंडल गुरदासपुर शहरी अध्यक्ष अतुल महाजन ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज गीता भवन रोड सहित पूरे शहर में आवारा कुतों का आतंक है। बार बार यह मामला नगर कौंसिल के ध्यान में लाने के बावजूद गंभीर होता जा रहा। अब गीता भवन रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति को आवारा कुत्तों द्वारा मार देने बाद नगर कौंसिल गुरदासपुर हरकत में आया और गीता भवन रोड से कुछ कुत्तों को पकड़ लिया गया लेकिन हैरानी की बात है कि आवारा कुत्ते पूरे शहर में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ इंजेक्शन लगा देने से ही समस्या का हल नहीं हो जाता, क्योंकि इससे कुत्ते अपने खूंखारता नहीं छोड़ देंगे। गीता भवन रोड की घटना के बाद शहर के लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर डर का माहौल है। मामले की गंभीरता को समझते हुए नगर कौंसिल को इस मामले में औपचारिकता निभाने की जगह  तुरंत इस मसले पर एक व्यापक योजना बनाकर काम करना चाहिए, ताकि भयभीत शहरवासियों को इन आवारा कुत्तों से निजात मिल सके।