गगन बावा, गुरदासपुर :

आज धारीवाल यूएलबी ने मैगा इवेंट गंदगी से आजादी “स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष” के तहत कैनाल पार्क में पौधारोपण किया गया। इस दौरान नगर कौंसिल प्रधान अश्विनी दुग्गल, ईओ अरुण कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अभियान में संजीव सोनी, सीएफ रविन्द्र सिंह और शहर के लोगों ने भाग लिया। पार्क को पहले अच्छी तरह से साफ किया गया और फिर पौधे लगाए गए। कूड़े के पत्तों और कम्पोस्ट को पार्क के गड्ढों में भरा गया। प्रधान दुग्गल ने कहा कि पूरे विश्व को प्रदूषण के कहर से बचाने के लिए हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिएं और उनकी देखभाल करनी चाहिए।