गुरदासपुर : सीएचटी नरेश कुमार बीपीईओ के पद पर प्रमोट, स्टाफ ने किया सम्मानित

0
399
Naresh Kumar promoted to the post of BPEO
Naresh Kumar promoted to the post of BPEO

गगन बावा, गुरदासपुर :
शिक्षा ब्लाक गुरदासपुर-2 के सरकारी प्राइमरी सेंटर स्कूल हल्ला में तैनात सीएचटी नरेश कुमार को ब्लाक शिक्षा अफसर के तौर पर प्रमोट होने पर क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले पूरे स्टाफ द्वारा विदाई पार्टी दी गई। इस संबंध में प्राइमरी स्कूल हल्ला में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नरेश कुमार परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने उनकी सेंटर में प्रदान की गई सेवाओं की सराहना की और पदोन्नति पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह सेंटर की तरह अब ब्लाक में उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए शिक्षकों के मुद्दों को भी प्राथमिकता देंगे। स्टाफ ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुकेश कुमार, सुखजिंदर कौर, अमृत सोनिका, रेखा शर्मा, सुखबीर कौर, नीलम कुमारी, परमजीत कौर, कांता देवी, वीरेंद्रजीत कौर, कुसुम काली, राजविंदर कौर, जसवंत सिंह, पलविंदर कौर, हरदीप कौर, रजवंत कौर, जूही महाजन, सीमा चावला, रितु हंस और ओंकार सिंह मौजूद थे।