गगन बावा, गुरदासपुर:
एनवायरमेंट प्रोटक्शन सोसायटी गुरदासपुर की ओर से पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज फॉर वुमेन में पानी बचाओ जीवन बचाओ संबंधी वेबिनार और चार्ट मुकाबले कराए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैटर्न सोसायटी कृष्णा खन्ना और प्रिंसिपल डॉक्टर नीरू शर्मा ने की। भाषण मुकाबले में कॉलेज की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने पानी के दुरुपयोग और गिर रहे जलस्तर के बारे में चिंता व्यक्त की। स्टूडेंट्स ने इसकी संभाल के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में भी बताया। चार्ट मेकिंग मुकाबले में 40 छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने चित्रों के माध्यम से पानी की संभाल के बारे में जागरूक किया। इन मुकाबलों में कॉलेज लेक्चरर सुमिता खजुरिया और उनकी टीम ने परिणाम घोषित किए। वीडियो क्लिपिंग में पहला स्थान रोज कुंडल, दूसरा स्थान जैसमिन ढिल्लों, तीसरा स्थान जैसमिन और कंसोलेशन पुरस्कार मनप्रीत ने हासिल किया। स्लोगन में पहला स्थान गरिमा, दूसरा स्थान शिवानी, तीसरा परमिंदर और कंसोलेशन प्राइज रमन ने हासिल किया। संस्था की ओर से विजेता स्टूडेंट्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल शर्मा ने सोसाइटी का धन्यवाद किया। कृष्णा खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि लड़कियां हमारे समाज में बहुत बड़ी तब्दीली ला सकती हैं। उन्होंने सभी की प्रशंसा की। इस मौके पर हीरामणि अग्रवाल, प्रधान प्रेम खोसला, अशोकपुरी, इंदरजीत सिंह बाजवा, राजेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार और प्रोफेसर शिवदयाल मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.