गगन बावा, गुरदासपुर :

वार्ड नंबर 11 में लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा व पार्षद सतिंदर सलारिया की ओर से नीले कार्ड धारकों को राशन बांटा गया। चेयरमैन पाहड़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरुरतमंद लोगों को सस्ता राशन मुहैया करवाया जा रहा है। रविवार को उनकी ओर से वार्ड नंबर 11 में जरुरतमंद लोगों को राशन बांटा गया है। उन्होंने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब के लोगों की सुविधा के लिए लोक भलाई नीतियां लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हलका गुरदासपुर में विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा जरुरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। हलके के लोगों की प्रत्येक समस्या का हल किया जा रहा है।