गुरदासपुर: ट्रिनीटी स्कूल में मना जन्माष्टमी का उत्सव

0
774

गगन बावा, गुरदासपुर:
ट्रिनीटी पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल अनीता महाजन की अध्यक्षता में जन्माष्टमी का पावन उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन कविराज डोगरा उपस्थित हुए। वहीं उत्सव में किंडर गार्डन के छोटे बच्चे राधा- कृष्ण की पोशाक पहनकर स्कूल में पहुंचे। वहीं पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने राधा- कृष्ण बनकर राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा और अन्य भजनों पर नृत्य किया। नवमी और दसवीं कक्षा के बच्चों ने सुदामा और श्रीकृष्ण की वेशभूषा में आइटम पेश की। इस मौके पर चेयरमैन कविराज डोगरा और प्रिंसिपल अनीता महाजन ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद था।