गगन बावा, गुरदासपुर :
शिवसेना बाला साहब ठाकरे पार्टी के पंजाब युवा इकाई के इंचार्ज हनी महाजन और रोहित मैंगी की अध्यक्षता में पूरे जोश के साथ हिन्दू, सिख, ईसाई और सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव साहब ठाकरे का जन्मदिन पूरे जोरदार तरीके से मनाया गया। इस प्रोग्राम में विशेष तौर पर पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा, उप प्रधान पंजाब रमेश नैयर ,राजकुमार राजू संगठन मंत्री पंजाब, दोआबा जोन के प्रमुख पंडित कृष्ण चंद शास्त्री, मनी शेरा युवा सेना से चंद्र कालडा संगठन मंत्री पंजाब खडूर साहब के प्रभारी सुख ब्यास, आईटी सेल पंजाब के प्रमुख सौरभ गुप्ता, भवानी सेना से पंजाब महासचिव पूजा नरूला, पंजाब सचिव हरप्रीत कौर, जिला खन्ना की प्रमुख जसविंदर कौर, पंजाब उप प्रधान अश्वनी सभरवाल, पंजाब सचिव हरविंदर बैंस, युवा सेना के पंजाब प्रमुख हैप्पी कालिया जिला गुरदासपुर के प्रमुख शिवम ठाकुर, जिला पठानकोट के प्रमुख संजय वर्मा, जिला अमृतसर के प्रमुख बलविंदर शर्मा, जिला पठानकोट के देहाती प्रमुख मक्खन बाबा, जिला संपर्क प्रमुख गुरदासपुर कमल बिट्टू, जिला उप प्रमुख अतुल महाजन मौजूद थे। प्रोग्राम में पंजाब प्रमुख श्योगराज शर्मा जब धारीवाल में पहुंचे तो हजारों की संख्या में शिव सैनिकों ने उनका भगवा स्वागत किया और उसके बाद शहर में से एक रोड शो निकालते हुए धारीवाल की पुराना सब्जी मंडी के सामने केक काटकर सभी का मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर योगराज शर्मा ने कहा कि आज के इस प्रोग्राम में इतनी भारी संख्या में कार्यकतार्ओं का इकट्ठा होना इस बात का सबूत है कि पंजाब की जनता बाला साहब ठाकरे की नीतियों से खुश है। इस मौके पर मनोज वोहरा, रोहताश कनोतरा, पप्पू खोसला, मनप्रीत सभरवाल, सुखदेव सिंह कंग, ननी खोसला, अमित कुमार, साजन महाजन, अंकुश मैंगी नितिन उधनवाल, नितीश बब्बर आदि मौजूद थे