गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना दीनानगर पुलिस ने मां-बेटे को रास्ते में बंदी बनाकर मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। संतोष कुमारी पत्नी रूप लाल निवासी खोजेपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी सतपाल, जगमोहन पुत्र ज्ञान चंद, रूप लाल पुत्र दीवान चंद और लवदीप पुत्र मनोहर निवासी खोजेपुर ने उसे और उसके बेटे मनजीत कुमार उर्फ सन्नी को रास्ते में रोककर जबरन बंदी बना लिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट कर धमकाया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।