गगन बावा, गुरदासपुर :

थाना सिटी पुलिस ने मंदिर की गोलक का ताला तोड़ने का प्रयास करने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजय कुमार शर्मा पुत्र पंडित जगधर निवासी आदर्श नगर ने बताया कि वह श्री कृष्ण मंदिर मोहल्ला नंगल कोटली की प्रबंधक कमेटी का सचिव है। दोपहर करीब दो बजे कोई अज्ञात युवक मंदिर में आया और गोलक का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे तोड़ नहीं पाया। सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पता चला कि आरोपी का नाम अभिषेक उर्फ अभि पुत्र विक्रम गिल निवासी मोहल्ला नंगल कोटली है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।