गुरदासपुर: डीसी के नेतृत्व में करियर काउंसलिंग प्रोग्राम की शुरुआत

0
415
गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार की ओर से घर घर रोजगार मिशन के तहत डीसी और एडीसी के नेतृत्व में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की ओर से जिले के शिक्षार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसमें रोजाना विभिन्न थीम्स को लेकर विशेषज्ञों को बुलाकर शिक्षार्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी। करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का उद्घाटन डीसी मोहम्मद इशफाक की ओर से किया गया, जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरानाशाला और फतेहगढ़ चूड़ियां के बच्चों और किसानों ने भाग लिया।
करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन श्याम सिंह, जीएम वेरका मिल्क प्लांट गुरदासपुर, डिप्टी डायरेक्टर मत्स्य पालन विभाग ने भाग लिया। उन्होंने अपने विभाग से संबंधित पीपीटी सभी को दिखाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बच्चों को स्वरोजगार स्कीमें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी मुकाबले भी करवाए गए और पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों को सर्टिफिकेट और किट भी बांटी गईं। इस मौके पर एडीसी राहुल, डॉ तुषार प्रीत शर्मा, डॉक्टर जीवन ज्योति, स्किल डेवलपमेंट से स्वराज सिंह, मनप्रीत सिंह, डीबीईई गुरदासपुर से गगनदीप सिंह धालीवाल मौजूद थे।