गुरदासपुर: कार चालक हेरोइन के साथ गिरफ्तार

0
318
crime
crime

गगन बावा, गुरदासपुर

थाना पुरानाशाला पुलिस ने कार चालक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एएसआई लखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान पुरानाशाला अड्डा में मौजूद थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक कार चालक तेज रफ्तार के साथ मुकेरियां की तरफ से आ रही बलेरो गाड़ी को गलत साइड से टक्कर मारकर भागा है। पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो कार नंबर पीबी-54-एफ-1270 सड़क के किनारे खड़ी थी, जिसका बोनट पूरी तरह से टूट चुका था। एक तरफ बलेरो गाड़ी नंबर पीबी-06-एएस-6392 पलटी हुई थी। कार चालक अमृतपाल सिंह पुत्र राजिंदर सिंह नशे में धुत्त दिखाई दे रहा था। आरोपी की कार की तलाशी लेने पर गाड़ी के डेशबोर्ड से प्लास्टिक के लिफाफे में 80 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।