गगन बावा, गुरदासपुर :
बहन से मिलकर मोटरसाइकिल पर दीनानगर से वापस बटाला जा रहे मोटरसाइकिल सवारो को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल चालक व उसके दो बच्चे गंभीर जख्मी हो गए। मृतक महिला की पहचान ज्योति पत्नी गुरबख्श सिंह निवासी बटाला के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल में भर्ती जख्मी गुरबख्श सिंह ने बताया कि वह फर्नीचर पालिश करने का काम करता है। रविवार को छुट्टी होने के चलते वह दीनानगर में अपनी बहन से मिलने दीनानगर गया हुआ था।

इस दौरान उसकी पत्नी ज्योति, दो साल का बेटा चाहत और पांच साल की बेटी नंदिनी भी उसके साथ थी। उसने बताया कि जब वे दीनानगर से वापस बटाला जा रहे थे तो नैशनल हाईवे पर गांव रंजीत बाग के पास एक तेजरफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलत वे सभी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए। हादसे में उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वो तीनों जख्मी हो गए। आस पास के लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसने बताया कि कार चालक उन्हें टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।