गुरदासपुर : नेत्रहीनों और अंगहीनों के दस्तावेज बनाने के लिए 25 को लगेगा कैंप

0
274
Physically disabled
Physically disabled

गगन बावा, गुरदासपुर :

सरकारी कालेज गुरदासपुर में नेत्रहीनों और अंगहीनों के दस्तावेज बनाने के लिए 25 जुलाई को कैंप आयोजित होगा। इस कैंप में करीब 200 लाभपात्रियों को कवर करने की संभावना है। लुइस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड की तरफ से लोकोमोटर और ब्लाइंड अपाहिजों के आधार कार्ड, यूडीआईडी विकलांग सर्टीफिकेट, रेलवे कंसेशन सर्टीफिकेट व पेंशन लगाने संबंधी कैंप में प्रक्रिया चलाई जाएगी। कैंप संबंधी सिविल सर्जन गुरदासपुर मेडिकल टीमें (नेत्र विशेषज्ञ, आर्थो डाक्टर व वैक्सीनेशन टीम सहित वैक्सीन) और यूडीआईडी कार्ड बनाने हित दो डाटा एंट्री आपरेटरों की ड्यूटी सहित दो कंप्यूटर सेट (प्रिंटर-स्कैनर) सहित इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराएंगे। कैंप में आने वाले लाभपात्रियों के लिए थर्मल स्कैनिंग, मास्क व सेनेटाइजेशन का प्रबंध होगा और रेलवे कंसेशन सर्टिफिकेट में डिस्पैच नंबर लगाने के लिए भी एक कर्मचारी की ड्यूटी लगेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिव्यांगों के पेंशन फार्म भरवाने संबंधी बाल विकास व प्रोजेक्ट अधिकारी की ड्यूटी कैंप वाली जगह पर लगाएंगे। कैंप में ई-डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर गुरदासपुर दिव्यांगों के आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप वाली जगह पर एक काउंटरों सहित इंटरनेट सुविधा का प्रबंध करेंगे। नया आधार कार्ड बनाने या आधार कार्ड में अपडेशन हेतु मुफ्त सेवा दी जाएगी।