गुरदासपुर: जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

0
334
gurdaspur
गगन बावा, गुरदासपुर:
रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह खेल स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा मुख्य मेहमान के तौर पर भाग लेंगे। वह सुबह 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा करेंगे। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इशफाक ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीसी ने बताया कि 15 अगस्त को गुरदासपुर में जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। इस दिन जहां वीर नारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारिक सदस्यों और खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है।
वहीं विभिन्न क्षेत्रों में विलक्षण योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उद्देश्य से शहीद गैलरी भी बनाई गई है और स्टेडियम में दाखिल होने से पहले शहीदों को नमन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं और पंजाब पुलिस के जवान 24 घंटे सुरक्षा को यकीनी बना रहे हैं। इस मौके पर जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें भी बांटी जाएंगी और विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां पेश की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के तहत समारोह कराया जा रहा है और सावधानियों का पालन करना यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने जिले के लोगों को इस महान दिवस पर बढ़ चढ़कर पहुंचने की अपील की।