गुरदासपुर : भगवान की मूर्ति के ऊपर क्लाक टावर बनाना हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ : अतुल  

0
346
Atul Mahajan
Atul Mahajan
गगन बावा, गुरदासपुर:
भारतीय जनता पार्टी मंडल गुरदासपुर शहरी अध्यक्ष अतुल महाजन ने शहर के प्रमुख चौक हनुमान चौक में बन रहे क्लाक टावर के बारे में कहा कि मूर्ति के ऊपर टावर बनाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदु मान्यताओं के अनुसार भगवान की मूर्ति के ऊपर गुम्बद के सिवा कुछ नहीं बन सकता। चौक में भगवान की मूर्ति लगाना भी उसकी प्रतिष्ठा के खिलाफ है। अतुल महाजन ने कहा हमने इस टावर का काम शुरू होने से पहले भी प्रशासन से इस फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की थी, लेकिन अब लग रहा है कि उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया है।
मंडल प्रधान ने कहा कि बीजेपी इस मसले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहती, लेकिन इस तरह हिंदुओं की आस्था से खिलवाड करना गलत है। उन्होंने सवाल किया कि क्लाक टावर बनाने के लिए शहर में और भी बहुत से चौक हैं, इसके लिए सिर्फ हनुमान चौक को ही क्यों चुना गया। उन्होंने कहा कि यह सब इस चौक को मिले पवित्र नाम को बदलने की साजिश के तहत किया जा रहा है। क्लाक टावर बनने से इस चौक का नाम बदल जाएगा। उन्होंने शहर के सभी हिंदु संगठनों से हनुमान चौक की पहचान बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।