गुरदासपुर: रक्तदान समिति ने तोड़ा रिकार्ड, कैंप में 137 यूनिट खून एकत्र

0
327
First anniversary of former Sarpanch Jasbir Singh Kahlon
First anniversary of former Sarpanch Jasbir Singh Kahlon
गगन बावा, गुरदासपुर
रक्तदान के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली रक्तदान समिति गुरदासपुर ने आज एक बार फिर साबित कर दिया कि वह जिले की सबसे बेहतरीन टीम है। उल्लेखनीय है कि टीम ने पास के गांव बरियार में 49वें रक्तदान शिविर में 137 यूनिट रक्त एकत्रित कर अपने ही 120 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड तोड़ नया इतिहास रच दिया है। गांव बरियार में पूर्व सरपंच जसबीर सिंह कहलों की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में दीनानगर के एसएचओ शाम लाल और सामाजिक कार्यकर्ता गोल्डी मानेपुरिया ने विशेष रूप से भाग लिया।
 टीम ब्लड डोनर सोसायटी गुरदासपुर के संस्थापक राजेश बब्बी, प्रेम कुमार, अध्यक्ष परवीन अत्री, महासचिव मधु शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, प्रेस सचिव दविंदरजीत सिंह, वित्त सचिव, मुख्य सलाहकार अवतार सिंह उर्फ राजू ब्रह्मा, मोनू, शहरी सचिव पुष्पिंदर सिंह, सुनील कुमार, अमन कुमार के अलावा सिविल अस्पताल गुरदासपुर की ब्लड बैंक टीम सुरेश सिंह, प्रदीप उपस्थित थे। इस दौरान राजू, जसबीर सिंह ड्राइवर, गुरमीत कौर, एलटी राणा सिंह भी मौजूद रहे।