गुरदासपुर: 5 सितंबर को कंप्यूटर फैकेल्टी की ओर से मनाया जाएगा काला अध्यापक दिवस

0
736
गगन बाबा, गुरदासपुर:
कंप्यूटर फैकेल्टी की ओर से 5 सितंबर को कंप्यूटर फैकेल्टी की ओर से काला अध्यापक दिवस मनाते हुए पटियाला में महा रोष रैली की जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर फिश पार्क में बैठक का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि कंप्यूटर फैकेल्टी को 1 जुलाई 2011 में गवर्नर की ओर से रेगुलर किया गया था, लेकिन 10 साल बीतने के बाद भी आज तक उन पर सीएसआर रूल्स लागू नहीं किए गए। इसलिए 7000 कंप्यूटर फैकेल्टी में सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है। 5 सितंबर को कंप्यूटर फैकेल्टी अपने परिवारों सहित पटियाला में काला दिवस मनाएगी। बैठक प्रधान गुरविंदर सिंह गिल और परमिंदर सिंह घुमान स्टेट सचिव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके गुरजिंदर सिंह, अशोक कुमार, सलविंदर कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार, गुरप्रीत सोहल, अमनदीप सिंह बाजवा, नरेंद्र पाल, नरेश कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे।