गुरदासपुर : भारत विकास परिषद ने स्थापना दिवस मनाया

0
529
gurdaspur
gurdaspur

गगन बावा, गुरदासपुर:

भारत विकास परिषद ने अपना स्थापना दिवस भाविप कार्यालय में मनाया, राधेश्याम महाजन मुख्यातिथि और शिव गौतम विशेषातिथि के रुप में हाजिर रहे। इस दौरान प्रधान रमेश शर्मा ने अतिथियों सहित पदाधिकारियों का स्वागत कर परिषद के किए कार्यों व भविष्य के प्रोजेक्टों संबंधी अवगत कराया। उधर, मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रबोध ग्रोवर ने भाविप स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला। भाविप गुरदासपुर शाखा के 75+ आयु वर्ग के गोल्डन सदस्यों को पवन राय, केके शर्मा, टीआर मल्होत्रा सहित कोरोना वॉरियर समीर अबरोल और राजू ने अपने विचार पेश किए। अंत में अतिथिगणों ने शाखा के प्रकल्पों का धन्यवाद कर हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। परिषद ने गोल्डन सदस्यों सहित कोरोना वॉरियर व अतिथियों को सम्मानित किया। मंच संचालन का दायित्व बीबी गुप्ता ने निभाया। इस मौके पर सोनू, इंद्रजीत बाजवा, राजेश सल्होत्रा, अशोक पुरी, मोहिंदर कुमार, पुनीत मल्होत्रा, सतीश गुप्ता, मनोहर लाल शर्मा, आरएस कौंडल आदि मौजूद थे।