गुरदासपुर: गुरदासपुर ने अंतिम लीग मैच में कपूरथला को हराया, सबसे ज्यादा विकेट पार्थ कालिया को

0
358
गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट अंडर 16 में गुरदासपुर ने अपने आखिरी लीग मैच में कपूरथला को हराया। जालंधर के साथ बारिश प्रभावित मैच में हार का सामना करते हुए गुरदासपुर ने अपने चार लीग मैचों में से तीन जीते। पार्थ कालिया ने चार मैचों में कुल 18 विकेट और दो मैचों में 6-6 विकेट लिए। बल्लेबाजी में विक्रांत शर्मा और जय सोढी ने टॉप किया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीनियर कोच राकेश मार्शल ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टीम भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। गुरदासपुर क्रिकेट संघ के महासचिव अश्विनी कुमार ने गुरदासपुर टीम के प्रदर्शन की सराहना करते खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।