गुरदासपुर: एटीएम काट 2.36 लाख रुपये ले गए

0
378
Gurdaspur ATM
Gurdaspur ATM
गगन बावा, गुरदासपुर:
गुरदासपुर-श्रीहरगोबिन्दपुर मुख्य मार्ग पर स्थित अड्डा सिधवां पर स्थित बैंक के एटीएम से लुटेरे लाखों रुपये उड़ा ले गए। लूट के दौरान लुटेरों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया है। लुटेरों ने अपने मुंह ढके हुए थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं लेकिन मुंह ढके होने के चलते लुटेरों की पहचान नहीं हो पाई। थाना तिब्बड़ पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  सुबह करीब साढ़े तीन बजे अड्डा सिधवां स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ बने एटीएम को लुटेरों ने गैस कटर से काट कर उसमें पड़े दो लाख 36 हजार 500 रुपये उड़ा लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। एटीएम अड्डे पर स्थित होने के बावजूद किसी ने भी लुटेरों को नहीं देखा। डीएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि एटीएम मुख्य मार्ग पर ही स्थित है। सुबह ढाई बजे के करीब पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी वहां से गुजरी थी, लेकिन उस समय सब कुछ ठीक था। लुटेरों ने पेट्रोलिंग पार्टी के गुजरने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। बैंक से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।