गगन बावा, गुरदासपुर:
आशा वर्कर्ज और फैसिलीटेटर्ज यूनियन ने बलविन्दर कौर अलीशेर और महासचिव गुरविंदर कौर बहरामपुर के नेतृत्व में पंजाब सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। संगठन नेता मीरां देवी काहनूवान ने बताया कि 21 जुलाई को सीएम के शहर पटियाला में रैली के बाद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार और विभागीय सचिव के साथ हुई बैठक में कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने और आशा वर्कर्ज और फैसिलीटेटर्ज को कम से कम मेहनताना देने की मांग को अनदेखा किया गया है। आशा वर्कर्ज और फैसिलीटेटर्ज को पंजाब सरकार कोरोना महामारी में आगे की कतार में काम करने के बावजूद भी बनता सम्मान व मेहनताना समय पर नहीं दे रही। वर्करों से कोरोना वेक्सीन मुहिम के तहत जरूरत से अधिक काम लिया जा रहा है। यहां तक कि किसी त्योहार की छुट्टी और मेडिकल छुट्टी देने में भी टाल मटोल किया जाता है। साप्ताहिक छुट्टी का अतिरिक्त मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा। आशा वर्कर्ज और फैसिलीटेटर्ज को महज एक हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाता है और कोरोना वेक्सीन लगवाते समय काम के बदले कोई भत्ता नहीं दिया जाता। बलविंदर कौर ने बताया कि 15 अगस्त को अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, पटियाला में मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।
आशा वर्कर्ज और फैसिलीटेटर्ज यूनियन ने बलविन्दर कौर अलीशेर और महासचिव गुरविंदर कौर बहरामपुर के नेतृत्व में पंजाब सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। संगठन नेता मीरां देवी काहनूवान ने बताया कि 21 जुलाई को सीएम के शहर पटियाला में रैली के बाद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार और विभागीय सचिव के साथ हुई बैठक में कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने और आशा वर्कर्ज और फैसिलीटेटर्ज को कम से कम मेहनताना देने की मांग को अनदेखा किया गया है। आशा वर्कर्ज और फैसिलीटेटर्ज को पंजाब सरकार कोरोना महामारी में आगे की कतार में काम करने के बावजूद भी बनता सम्मान व मेहनताना समय पर नहीं दे रही। वर्करों से कोरोना वेक्सीन मुहिम के तहत जरूरत से अधिक काम लिया जा रहा है। यहां तक कि किसी त्योहार की छुट्टी और मेडिकल छुट्टी देने में भी टाल मटोल किया जाता है। साप्ताहिक छुट्टी का अतिरिक्त मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा। आशा वर्कर्ज और फैसिलीटेटर्ज को महज एक हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाता है और कोरोना वेक्सीन लगवाते समय काम के बदले कोई भत्ता नहीं दिया जाता। बलविंदर कौर ने बताया कि 15 अगस्त को अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, पटियाला में मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।