गगन बावा, गुरदासपुर:
पुलिस ने अवैध शराब और लाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना कलानौर के एएसआई गुरमीत सिंह सहित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान टी-प्वाइंट लिंक रोड गांव खेहरा कोटली से आरोपी मंगा राम निवासी खेहरा कोटली को 7500 एमएल अवैध शराब सहित काबू किया। उधर, एएसआई सतपाल सहित पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना पर आरोपी अजीत सिंह उर्फ जीता निवासी अगवान के घर छापा मार उसे 100 किलो लाहन के साथ गिरफ्तार किया। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कलानौर में मामला दर्ज हो चुका है।