गुरदासपुर: किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए कृषि विभाग ने चलाई जागरूकता मुहिम

0
745
गगन बावा, गुरदासपुर:
आओ धरती मां को बचाएं, पर्यावरण को साफ बनाएं, अगली पीढ़ी हम बचाएं, पराली को आग लगाएं। इस मुहिम के तहत कृषि विभाग की ओर से गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि डीसी मोहम्मद इशफाक के निर्देश पर जिले के किसानों को धान की फसल की पराली को आग न लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है‌। पराली की संभाल के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि डीसी के आदेश पर जिले में और विशेषकर जिले के 50 गांव में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। इन 50 गांव में सबसे ज्यादा पराली को आग लगाई जाती है। गांव में गठित टीमें जहां किसानों को पराली न जलाने के लाभ बता रही हैं, वहीं सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर व बैनर लगाए गए हैं। मुख्य कृषि अधिकारी ने किसानों को अपील करते कहा कि वे अपनी और परिवार की सेहत को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रशासन से सहयोग करें। कृषि विभाग की ओर से दी गई सलाह के अनुसार पराली को खेतों में ही दबाकर अगली फसल बीजनी चाहिए। जिले में कई किसान पिछले कई साल से ऐसा कर फसल का ज्यादा उत्पादन ले रहे हैं।