गगन बावा, गुरदासपुर :

हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में गुरदासपुर हलके में चल रहे विकास कार्यों का आज नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने जायजा लिया। विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि हलके के गांवों में बहुत से विकास कार्य करवाए जा चुके है, जबकि कई काम अभी चल रहे है। जो कि आगामी दिनों में पूर्ण हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हलके को पंजाब के अग्रिम हलके के कतार में लाने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितने विकास पिछले साढ़े चार वर्ष के दौरान हुआ है, उतना विकास तो पिछली सरकारें भी नहीं करवा सकी है। उन्होंने कहा कि हलके में बिना किसी पक्षपात के विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में गांवों की गलियों-नालियों को पक्का करने, पार्कों का नवीनीकरण, सडकों का निर्माण आदि विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसके साथ ही शहर के चौंकों की भी कायाकल्प की जा रही है।