गुरदासपुर : कौंसिल प्रधान एडवोकेट पाहड़ा ने गांव ततले में विकास कार्यों का लिया जायजा

0
362
review of development works
review of development works

गगन बावा, गुरदासपुर :
विधानसभा हलका गुरदासपुर के अधीन आते गांव ततले में नगर कौंसिल व जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने विकास कार्यों का जायजा लिया। एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह द्वारा हलके गांवों व शहर में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए गए हैं। शहरी तर्ज पर गांवों की नुहार बदली गई है। उन्होंने कहा कि गांवों में पिछले कई सालों से चली आ रही समस्याओं का विधायक पाहड़ा ने हल किया है। उन्होंने बताया कि गांवों में थापर माडल स्कीम के तहत छप्पड़ों का निर्माण करवाया गया है। वहीं गलियों नालियों का विकास कार्य करवाया गया है। इसके अलावा गांवों में खेल ग्राउंडें तैयार करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से सोमवार को गांव ततले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया है। इस मौके पर कांग्रेसी वर्कर भी उपस्थित थे।