गुरदासपुर: रुपये दोगुना का झांसा देकर पांच करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

0
429
Fraud
Fraud

गगन बावा, गुरदासपुर:

छह साल में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर कंपनी 5 करोड़ 10 लाख 64 हजार 930 रुपए की ठगी मारने के मामले के एक आरोपी को थाना सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पीड़ित सरबजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी नौशहरा थाना पुरानाशाला ने बताया कि वह साल 2005 में एलआईसी का काम करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात मनजिंदर सिंह निवासी देवनगर, तिब्बड़ी रोड के साथ हुई। उसने उसे बताया कि वह किम इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डिवेल्पर्स लिमिटेड, नई दिल्ली में काम करता है। उसने कंपनी की स्कीमों के बारे में बताया कि कंपनी जमाकर्ता को सस्ते प्लॉट व फ्लैट मुहैया कराती है और ग्राहक चाहे तो 6 साल 3 माह में रकम दोगुनी कर सकता है।

सरबजीत सिंह ने बताया कि कंपनी की स्कीमों से प्रभावित होकर उसने एक लाख रुपए जमा करा दिए। इस पर उसे आगे काम करने के लिए कोड जारी किया गया। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों के पैसे कंपनी में जमा कराना शुरू कर दिया। साल 2018 तक उसने अपनी पत्नी कुलविंदर कौर और बेटी अमनदीप कौर व बेटे रणदीप सिंह के नाम पर 8,16,800 रुपए जमा कराए। इसके अलावा अपने पिता प्रीतम सिंह व माता सुरजीत कौर के नाम पर नौ लाख, भाई मलकीत सिंह और उसके परिवार के नाम पर 9,25,335 रुपए आरडी व एफडी में जमा करा दिए। इसके अलावा उसने अपने अन्य रिश्तेदारों के 1,99,37,000 रुपए कंपनी के पास जमा करा दिए। यह पैसे कंपनी के कलानौर रोड गुरदासपुर स्थित दफ्तर में जमा कराया गया। साल 2018 में कंपनी के सारे दफ्तर बंद हो गए और निवेश किया गया पैसा लौटाया नहीं गया। इसके अलावा उसकी पत्नी को भी कंपनी का कोड जारी किया गया था, जिसके तहत कंपनी में 76 लाख 78 हजार 250 रुपए जमा कराए गए थे। इस तरह कंपनी को कुल 5 करोड़ 10 लाख 64 हजार 960 रुपए जमा कराए गए थे। थाना सिटी पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रविंदर सिंह निवासी दबुर्जी रोड, लुधियाना, कंवलजीत सिंह निवासी मोहाली, मनजिंदर सिंह निवासी तिब्बड़ी रोड, गुरदीप सिंह निवासी अमृतसर और अरुण कुमार निवासी राजिंदर पैलेस नई दिल्ली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया था। इनमें से रविंदर सिंह को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।