थाना तिब्बड़ पुलिस ने ट्रक खरीदने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरदयाल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव सिधवां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बलजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह, निशान सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने उससे एक दस टायरी ट्रक खरीदा था। इस ट्रक की सभी किश्तें फाइनांस कंपनी की तरफ रहती थीं। आरोपियों ने उनके साथ सभी किश्तें देने का इकरार किया था। इसके बाद आरोपियों ने न तो ट्रक की उसे लौटाया और न ही उसकी किश्तें ही चुकाईं। इसे लेकर कई बार गणमान्यों ने बैठकर उनका समझौता कराया। इस पर आरोपियों के साथ उसका इकरार हो गया कि वे या तो ट्रक को सही सलामत उसे लौटा देंगे और या फिर उसे 8 लाख रुपए की राशि अदा सकरेंगे। इसके बाद भी आरोपियों ने कुछ नहीं किया।
वह उनसे बार-बार ट्रक लौटाने के लिए कहता रहा, लेकिन आरोपियों ने पैसे चुकाए और न ही ट्रक ही लौटाया। कई बार इकरार करने के बावजूद आरोपी अपनी बात से लगातार मुकरते रहे। जब से आरोपियों ने उनसे ट्रक लिया है, तब से उसकी कमाई भी वे खुद ही अपने पास रख रहे हैं, जिसके चलते उसे भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उधर, फाइनांस कंपनी के पैसे पर भी लगातार ब्याज बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया था। अब तिब्बड़ पुलिस ने आरोपी बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।