गुरदासपुर: हमला कर 5 लोगों को जख्मी करने के आरोपी केस में नामजद

0
289
charged
charged

गगन बावा, गुरदासपुर

लड़ाई झगड़े के मामले में पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाई के तहत 12 अज्ञात सहित 22 व्यक्ति केस में नामजद किए। शिकायतकर्ता रजिंदर सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी ढक्की मोहल्ला कलानौर ने थाना कलानौर में दर्खास्त दी कि उसका भाई सुरिंदर सिंह, बेटे अमृतपाल सिंह और भतीजा अंग्रेज सिंह अपनी जमीन पर खड़े थे। उसका माता-पिता भी उनकी तरफ आ रहे थे। सुबह करीब 10 बजे आरोपी सोनू पुत्र सरदूल सिंह, परमिंदरजीत सिंह व परजिंदर सिंह पुत्र दोनों सुरजीत सिंह, पिंदरपाल सिंह पुत्र परमिंदरजीत सिंह, गुरइकबाल सिंह पुत्र हरजीत सिंह, हरजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह, अमृतपाल सिंह व जगरुप सिंह पुत्र दोनों राजू भागोवालिया, सतनाम सिंह निवासी कलानौर अपने साथ 12 अज्ञात व्यक्तियों को साथ लेकर आए, जिन्होंने हाथों में दातर और लाठियां पकड़ी हुई थीं। आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। जब उसका भाई, बेटा और भतीजा छुड़ाने के लिए आगे आए तो आरोपियों ने उन्हें भी चोंटें लगाकर जख्मी कर दिया। उधर, पीड़ित राकेश कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी बाबू परमानंद कालेज रोड ने थाना सिटी में शिकायत दी कि उसकी मेन बाजार में मिठाई की दुकान है, जोकि उसके और उसके भाई सुरिंदर कुमार की साझी है, जिसकी कि मौत हो चुकी है। अब इस दुकान पर उसका और उसके भतीजे रोबिन चंदन इक्ट्ठे काम करते हैं। 16 जुलाई को दुकान पर काम को लेकर उसकी और उसके भतीजे की तू-तू-मैं-मैं हो गई। इस पर गुस्से में आकर उसके भतीजे रोबिन चंदन ने नजदीक पड़ी बोतल उसके सिर में मार दी, जिससे बोतल टूट गई। यही नही टुटी हुई बोतल उसके कान के नजदीक मार उसे जख्मी कर दिया।