गुरदासपुर : चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार

0
336

गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना सिटी ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसआई जगजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना पर हरदोछनी रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के बाहर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बाइक (जेके-01-एम-2658) सवार आरोपी सुनील सेठी पुत्र सरवन कुमार निवासी हेमराजपुर को काबू किया गया। आरोपी मोटरसाइकिल के कोई कागजात नहीं दिखा पाया। आरोपी ने कबूल किया कि उसने मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसे वह अब बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।