गगन बावा, गुरदासपुर :

शिरोमणि अकाली दल द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए जनहित के कार्यों को देखते हुए वार्ड नंबर 11 से बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा कार्यकतार्ओं ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया है। पार्टी में शामिल होने पर कार्यकतार्ओं का स्वागत करते गुरबचन सिंह बाबेहाली, जिलाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल व पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि ये कार्यकर्ता शिरोमणि अकाली दल द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों से प्रभावित हैं। पंजाब में अकाली दल सरकार के दौरान गुरदासपुर में कच्चे घरों के लिए 4.5 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित किया गया था। इसके अलावा नबीनपुर कॉलोनी में 450 बेघर परिवारों को प्लॉट भी बांटे गए थे। कांग्रेस द्वारा दिखाए गए सब्जबागों की वास्तविकता को समझते हुए और अकाली दल द्वारा अपने समय में किए गए कार्यों को देखते हुए लोग लगातार शिरोमणि अकाली दल का हिस्सा बन रहे हैं। इस मौके पर गुलशन सैनी, बाबी महाजन, पूर्व एमसी रघबीर सिंह, बलजीत सिंह बिल्ला, बलविंदर चिंटू, जसपिंदरपाल राजू के अलावा दीक्षा, आरती, डिंपल कौर, सरोज, कमला, चंचल, किरण, मधु, सरबजीत हर्ष, आशा, किरण, शुभ लता, शुक्ल, सोना, दयावंती, कमलेश, शिन्दो, सुमन और तृप्ता उपस्थित थे।