गुरदासपुर : 50 कांग्रेसी परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल

0
266
Special meeting chaired by Shamsher Singh
Special meeting chaired by Shamsher Singh

गगन बावा, गुरदासपुर :

दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव रऊवाल के 50 परिवार कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। गांव निवासी सोमराज के आह्वान पर आम आदमी पार्टी के नेता शमशेर सिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को 600 यूनिट बिजली माफ करने और बकाया वापस करने का आश्वासन दिया है। इससे लोगों में एक उम्मीद की किरण जगी है और आम आदमी पार्टी में शामिल होने से लोग खुश हैं। इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वालों में संतोख सिंह, सोमराज, दीवान चंद, खजान चंद, बूटी राम, लखबीर सिंह, बलबीर चंद, तिलक राज, जोगिंदरपाल, सतनाम सिंह, सुशील कुमार, राजकुमार, विजय कुमार, बचित्तर सिंह, बापू बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।