गुरदासपुर: 4 खेत मजदूर संगठन 27 और 29 जुलाई को विधायकों को सौंपेंगे ज्ञापन

0
419
गगन बावा, गुरदासपुर:

कामरेड बलजीत सिंह मेमोरियल हॉल गुरदासपुर में चार खेत मजदूर संगठनों की सांझी बैठक राजकुमार पंडोरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिहाती मजदूर सभा, मजदूर मुक्ति मोर्चा, पेंडू मजदूर यूनियन और पंजाब खेत मजदूर सभा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मजदूरों की मांगों पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें मजदूरों के बिजली बिलों के बकाया माफ करना, बिजली संशोधन बिल रद्द कर करना, मजदूरों संबंधी नए कानूनों को रद्द करना, मजदूरों को 10-10 मरले के प्लाट देना, अस्पतालों में मुफ्त दवाई मुहैया करवाना, मजदूरों के पक्के रोजगार की मांग शामिल थी।

इसके अलावा जमीनों संबंधी कानून लागू करके अतिरिक्त जमीनें दलित और पिछड़ी श्रेणी को दी जाएं। दलितों पर एकाधिकार या दबाव की नीति के तहत सामाजिक और सरकारी जुल्म बंद किया जाए। विधवा, बुढ़ापा, अंगहीनों की पेंशन 5000 लागू की जाए। बैठक में गुरदयाल सिंह कुमार ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी मजदूरों को उनके हक नहीं मिल रहे इसलिए मजदूरों को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। बैठक में फैसला किया गया कि 27 जुलाई को हल्का श्रीहरगोविंदपुर के विधायक बलविंदर सिंह लाडी और 29 जुलाई को हलका गुरदासपुर के विधायक बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा को मजदूरों की मांगों संबंधी मांग पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर बलबीर सिंह, मेजर सिंह, गुरमीत सिंह, विजय कुमार, सुखवंत सिंह, जरनैल सिन्हा आदि उपस्थित थे।