गुरदासपुर: प्लेसमेंट कैंप में 38 उम्मीदवारों का नौकरी के लिए किया चयन

0
480

गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार की ओर से कोविड-19 को रोकने के लिए दी गई हिदायतों को ध्यान में रखते हुए मिशन घर घर रोजगार योजना के तहत आज जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। इसमें एजाइल कंपनी ने भाग लिया।
कंपनी की ओर से सहायक मैनेजर, वैलनेस एडवाइजर की भर्ती की गई। इसके लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों की इंटरव्यू ली गई। जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में लगे प्लेसमेंट कैंप में 79 उम्मीदवार पहुंचे। कंपनी के अधिकारी लवप्रीत सिंह ने उम्मीदवारों की इंटरव्यू ली, जिसमें से 38 उम्मीदवारों का नौकरी के लिए चयन किया गया। चुने गए उम्मीदवारों को मौके पर ही आॅफर लेटर बांटे गए। कंपनी के अधिकारी लवप्रीत सिंह ने बताया कि इन उम्मीदवारों को 6 से 8 हजार रुपए मासिक वेतन उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान दफ्तर में पहुंचे उम्मीदवारों को कोरोनावायरस से बचाव की जानकारी भी दी गई।