गुरदासपुर : 37,500 एमएल अवैध शराब बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार  

0
424
arrest
arrest

गगन बावा, गुरदासपुर :
पुलिस ने विभिन्न कार्रवाइयों में 37,500 एमएल अवैध शराब बरामद कर दो आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया। थाना बहरामपुर के एएसआई जगीर चंद सहित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पाकर आरोपी बनारसी दास निवासी बहरामपुर के घर नजदीक झाड़ियों में रैड मार उसे 7500 एमएल अवैध शराब सहित काबू किया। सीआईए स्टाफ गुरदासपुर के एएसआई करनैल सिंह सहित पुलिस टीम खास इतलाह पर आरोपी महिला रोशनी निवासी डीडा सांसियां के घर छापा मार उसे 30 एमएल अवैध शराब के साथ अरेस्ट किया। महिला आरोपी के खिलाफ थाना दीनानगर में मामला दर्ज हुआ।