गुरदासपुर: गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर 32 हजार रुपए चोरी

0
405
गगन बावा, गुरदासपुर
गांव तुगलवाल में चोर गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर करीब 32 हजार रुपए चुरा ले गए। थाना काहनूवान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। रविंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी तुगलवाल ने बताया कि वह गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह तुगलवाल में हेड ग्रंथी है। वह शाम के समय पाठ करने के बाद घऱ चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह गुरुद्वारा साहिब पहुंचा तो गुरुद्वारा साहिब के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। सीसीटीवी कैमरे ठीक थे, लेकिन उनके रिकार्ड वाला रिसीवर गायब था। गोलक से करीब 32 हजार रुपए गायब थे। बाद में पता चला कि चोरी आरोपी परमजीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र दविंदर सिंह निवासी तुगलवाल ने की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।