गुरदासपुर : 1500 नशीली गोलियों सहित 3 युवक काबू

0
358
Case registered under NDPS Act
Case registered under NDPS Act

गगन बावा, गुरदासपुर :

जिला पुलिस ने विभिन्न कार्रवाइयों में 3 युवकों को भारी संख्या में नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। थाना कलानौर के एएसआई करनैल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान दाना मंडी रुडियाना से आरोपी गुरनाम सिंह को संदेह के आधार पर काबू किया। आरोपी की ओर से सड़क पर फेंके गए प्लास्टिक के लिफाफे में नशीला पदार्थ होने का संदेह था। इस पर थाना कलानौर से पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई बलजिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ आरोपी से बरामद लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 100 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर, थाना सदर पुलिस के एएसआई रणबीर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान टी प्वाइंट आलेचक्क बाइपास से मोटरसाइकिल सवार सुलखन राज और निर्मल सिंह को काबू किया। आरोपियों के पास नशीला पदार्थ होने के संदेह में थाना सदर पुलिस को सूचित किया गया। जांच अधिकारी एसआई तरसेम कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाशी ली तो सुलखन राज की पेंट की जेब से 900 और निर्मल सिंह की पेंट की जेब से 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।