गुरदासपुर : प्लेसमेंट कैंप में 28 अभ्यर्थियों का चयन

0
595
District Employment and Business Planning Camp
District Employment and Business Planning Camp

गगन बावा, गुरदासपुर :

जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा दिए गए निदेर्शों को ध्यान में रखते हुए मिशन डोर-टू-डोर रोजगार योजना के तहत उपायुक्त जिला गुरदासपुर के मार्गदर्शन में, जिला रोजगार एवं व्यवसाय नियोजन शिविर लगाया गया। इस मेले में पुखराज कंपनी ने भाग लिया। कंपनी द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती के लिए आयोजित प्लेसमेंट कैंप में कंपनी के अधिकारी शामिल हुए। टोपाज कंपनी को 10वीं पास से उम्मीदवारों का चयन करना था। जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो गुरदासपुर स्थित प्लेसमेंट कैंप में कुल 58 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कंपनी के अधिकारी हरजीत सिंह ने प्लेसमेंट कैंप में शामिल हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद 28 उम्मीदवारों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही आफर लेटर बांटे गए। कंपनी के एक अधिकारी हरजीत सिंह ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए यहां जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की डोर टू डोर रोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को इन प्लेसमेंट कैंपों के दौरान रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। भविष्य में भी जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, गुरदासपुर में विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित कर प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया जा सके और इन उम्मीदवारों के जीवन स्तर को बढ़ाया जा सके।